IND vs BAN: बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 233 रन

कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए। मोमिनुल हक ने शानदार शतक जड़ा है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन, जबकि मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। इसी के साथ रविंद जडेजा के टेस्ट में 300 विकेट भी पूरे हो गए। जडेजा भारत इकलौते लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 300 विकेट लिए हों। बता दें कि शनिवार और रविवार को बारिश की वजह से खेल नहीं खेला गया था।
बारिश और खराब मौसम के कारण पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर फेंके जा सके थे, जिसमें बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 233 रन बनाए। अब भारतीय बल्लेवाज क्रीज पर उतरे हैं। मैच का सिर्फ मंगलवार का दिन ही बचा है। ऐसे मेें भारत की कोशिश होगी की जल्दी-जल्दी रन बनाएं, ताकि कल के दिन मैच का रिजल्ट भी सामने आ जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714