
अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब और भी ज्यादा धमाकेदार हो गया है। अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर भारत और पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां ओर टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात दी, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया है। दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम एशिया कप ट्रॉफी के लिए 21 दिसंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत ने श्रीलंका को बारिश से प्रभावित अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा। शुक्रवार 19 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 138 रन बनाए।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने विहान और आरोन की अद्र्धशतकीय पारियों की बदौलत 12 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। भारत ने सेमीफाइनल में 18 ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ सात रन ही बना सके। विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी छह गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। विहान और आरोन ने अद्र्धशतकीय पारी खेली और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। आरोन जॉर्ज ने 49 गेंद में नाबाद 58 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंद में नाबाद 61 रन का योगदान दिया। आरोन ने विजयी चौका लगाया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714