
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद राष्ट्रपति पुतिन का यह पहला भारत दौरा है, जो दोनों देशों के लिहाज से बेहद ही अहम माना जा रहा है। भारत दौरे से पहले राष्ट्रपति पुतिन ने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश है, जो किसी के दबाव में नहीं आता है। इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं इस बात से सबसे ज्यादा खुश हूं कि मेरी बात मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली है। भारत में इस मुलाकात को लेकर हम बहुत पहले ही सहमति जता चुके थे। हमारे बीच चर्चा करने को बहुत कुछ है, क्योंकि भारत के साथ हमारे साझा सहयोग का विस्तार बहुत बड़ा है। इंटरव्यू में पुतिन से भारत-रूस के बीच संभावित समझौतों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था 7.7 प्रतिशत की दर से तेजी से विकसित हो रही है।
यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक बड़ी उपलब्धि है, जिस पर भारत को गर्व होना चाहिए। आलोचक हमेशा रहेंगे जो कहेंगे कि चीजें और बेहतर हो सकती थीं, लेकिन नतीजे खुद सब कुछ कह देते हैं। पुतिन ने बिना अधिक विवरण दिए यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस अंतरिक्ष अनुसंधान, परमाणु ऊर्जा, जहाज निर्माण और विमान निर्माण में एक साथ काम कर रहे हैं। ऐसे क्षेत्र जो भविष्य को आकार देते हैं। हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर भी चर्चा कर सकते हैं, जो हमारी दुनिया को बदल रही है। हम अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों को भी प्राथमिकता देंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अमरीकी दबाव में नहीं डगमगाया आपसी सहयोग
इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूसी तेल पर बढ़ते अमरीकी दबाव पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि पश्चिमी देशों के दबाव की वजह से भारत प्रभावित हुआ है। दोनों देश किस तरह से इस दबाव का सामना करेंगे? जवाब में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यहां मुद्दा ये है कि जिस दबाव का आपने जिक्र किया वे असल में राजनीति का इस्तेमाल करके सामान्य व्यापार और प्रतिस्पर्धा में दखल देने की कोशिश है। भारत के साथ हमारा ऊर्जा सहयोग वर्तमान परिस्थितियों से, अस्थायी राजनीतिक उतार-चढ़ाव से या यूक्रेन में हुई दुखद घटनाओं से प्रभावित नहीं हुआ है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714