
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने मंगलवार को निवेशकों को तगड़ा नुकसान करवाया। इससे एक ही दिन में निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रकम डूब गई। भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को निवेशकों को गहरी चोट दे डाली। शेयर बाजार बंद होने तक यह निवेशकों के एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान करा दिया। निवेशकों को इतना तगड़ा नुकसान तब हुआ, जब कंपनी ने तेल को लेकर बड़ा अपडेट दिया, क्योंकि कई दिनों से रूसी तेल को लेकर ग्लोबल मीडिया में अफवाहें चल रही थीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 4.42 फीसदी गिरकर 1507.70 रुपए पर बंद हुए। मंगलवार का निवेशकों को 0.94 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और कंपनी का मार्केट कैप पिछले सत्र के 21.34 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले घटकर 20.40 लाख करोड़ रुपए रह गया।
टाटा ट्रेंट के बाद आरआईएल सेंसेक्स के शीर्ष नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल था। रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर आरोप लगाया गया था कि रूसी कच्चे तेल से भरे तीन जहाज कंपनी की जामनगर रिफाइनरी की ओर जा रहे थे। हालांकि आरआईएल ने कंफर्म करते हुए कहा कि उसे हाल के हफ्तों में ऐसा कोई शिपमेंट नहीं मिला है और जनवरी में रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है। कंपनी द्वारा यह अपडेट देने के बाद रिलायंस के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इन दावों को पूरी तरह से झूठा बताया। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके जामनगर रिफाइनरी को पिछले लगभग तीन हफ्तों से रूस से तेल की कोई खेप नहीं मिली है और न ही जनवरी में मिलने की उम्मीद है। रिलायंस के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को फिर से बताया कि रिफाइनरी को इस महीने रूसी कच्चे तेल की डिलीवरी की उम्मीद नहीं है और उसने जनवरी के लिए कोई खरीददारी नहीं की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714