किसानों के समर्थन में उतरे केजरीवाल, कहा- उनकी मांगें जायज
किसान आंदोलन
पंजाब-हरियाणा से दिल्ली तक मार्च कर रहे किसानों को अरविंद केजरीवाल सरकार का समर्थन मिल गया है . दिल्ली में प्रदर्शन करने आए किसानों को लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं और उन्हें जेल में डालना गलत है. इतना ही नहीं, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली सरकार ने बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के किसान आज यानी मंगलवार से अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करने के लिए तैयार हैं. इसे देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
प्रस्तावित किसान आंदोलन पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कहा, ‘किसानों की मांगें जायज हैं और प्रत्येक नागरिक को संविधान के तहत शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार है। किसान इस देश के अन्नदाता हैं और अन्न देने वालों को जेल में डालना गलत है। बवाना स्टेडियम को जेल में तब्दील करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.