नव्या ने किया अभिषेक बच्चन को लेकर किया एक चौंका देना वाला खुलासा!
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा पिछले कुछ हफ्तों से नव्या के पॉडकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में एक साथ नजर दिखाई दे रही हैं। जहां वो तीनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करती हैं। वहीं शो के हालिया एपिसोड में नव्या ने अपने मामू अभिषेक बच्चन को लेकर एक चौंका देना वाला खुलासा किया है।
नव्या ने किया अभिषेक को लेकर ये खुलासा
शो की शुरुआत में नव्या ये कहते हुए नजर आती हैं कि, कैसे अभिषेक बच्चन कभी भी किसी के भी बारे में अपनी राय शेयर करने नहीं कतराते। नव्या ने बताया कि, “उनके परिवार ने हमारे लिए एक ऐसा माहौल बनाया है,जहां हम अपनी राय रख सकते हैं और किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते हैं और मुझे ये बहुत अच्छा लगता है।वहीं जब नव्या बात कर रही थीं, तो जया ने उन्हें बीच में रोककर कहा कि, वो एक दिन पहले बच्चन परिवार में डाइनिंग टेबल पर ‘बहुत कड़ा एक्शन’ लेने से चूक गई थीं।
ऐसे टेंशन कम करते हैं अभिषेक
इसके बाद नव्या ने जवाब देते हुए कहा कि, ” जब हमारी बात हो रही थी और फिर मामू (अभिषेक बच्चन) ने म्यूजिक बजाना शुरू किया और कह रहे थे, ‘इस म्यूजिक को मम्मा के लिए बजाओ’ श्वेता दी। नव्या ने कहा, ”जब वो घर में टेंशन देखते हैं तो वो हमेशा ऐसा ही करते हैं। हालांकि ये म्यूजिक कोई टेंशन करने वाला भी नहीं होता।