Priyanka Gandhi के बाद Sonia Gandhi भी पहुंची शिमला

शिमला
कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व शिमला में है। प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी छराबड़ा पहुंच गई हैं। छराबड़ा में प्रियंका गांधी का निजी आवास है। हालांकि पड़ोसी राज्यों में चुनाव का दौर चल रहा है। लेकिन दोनों नेताओं का यह निजी दौरा है। इस दौरान उनका किसी से भी मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। कांग्रेस के सर्वाेच्च नेताओं की मौजूदगी से छराबड़ा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और किसी भी व्यक्ति को बेवजह छराबड़ा के आसपास जाने की अनुमति अब नहीं है। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का दिल्ली का कार्यक्रम था जो फिलहाल पूरा नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री शिमला में ही हैं और यहीं से बैठकें ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
लेकिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के शिमला पहुंच गई हैं और इसे मुख्यमंत्री का दौरा टलने की बड़ी वजह माना जा रहा है। दरअसल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला में अपने आवास पहुंची थी और इसके बाद अब मंगलवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी छराबड़ा आ गई हैं। इसके अलावा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव की वजह से ज्यादातर नेता प्रचार में व्यस्त हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन तमाम व्यस्तताओं के चलते दिल्ली नहीं जा पाए हैं। हालांकि हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला को राज्य से बीते दिनों शिमला में हुए बवाल से जुड़ी पूरी फीडबैक जरूर भेजी गई है। ताकि राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रदेश के मौजूदा हालात से अवगत करवाया जा सके।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714