पंजाबराज्य

पंजाब : छठ पूजा से पहले चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद्द, भड़के यात्रियों ने किया ट्रेन पर पथराव

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले से बिहार के सहरसा के लिए चलाई जा ही स्पेशल ट्रेन रद्द होने के कारण पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर आए। सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन आ रही ट्रेन पर पथराव भी किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 

दरअसल, ये लोग छठ पूजा से पहले पंजाब के सरहिंद से रवाना की जाने वाली स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन रद्द होने से गुस्सा हो गए थे। ये ट्रेन मंगलवार दोपहर 12.20 बजे रवाना होनी थी लेकिन रेलवे ने दिनभर कहा कि ट्रेन शाम तक रवाना होगी। शाम होने पर अचानक ऐलान कर दिया कि ट्रेन अब बुधवार दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। इससे पैसेंजर भड़क गए ।

 

 

Disclaimer : उक्त खबर Hindxpress न्यूज को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। Hindxpress न्यूज इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। यदि इस खबर से किसी वर्ग को आपत्ति है, तो वह Hindxpress News से संपर्क कर सकता है।

यह भी पढ़ें ...  किसान शुभकरण के हत्यारों पर एफआईआर दर्ज, आज होगा दाह संस्कार
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button