राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए चिट्ठी लिखे जाने पर अनिल विज ने कहा कि सब कुछ लुटाकर होश में आए तो क्या किया। ये सब कांग्रेस का किया धरा है। जब उन्हें उखाड़ा जा रहा था, तब ये कहां थे। आतंकवाद इन्हीं का बच्चा है। इन्होंने ही इसे जन्म देकर पाल पोसकर बड़ा किया।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने इस कदर आतंकवाद को बड़ा किया वो इतने गुस्ताख हो गए कि उन्होंने अपनी ही मिट्टी से कश्मीरी पंडितों को उखाड़-उखाड़कर बाहर फेंक दिया और उस समय कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। राहुल गांधी अब कश्मीर गए हैं तो उन्होंने कश्मीरी पंडितों की याद आ गई।
दरअसल, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि ‘आतंकियों द्वारा हाल में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों की लगातार चुन-चुनकर की जा रही हत्याओं ने घाटी में डर और निराशा का माहौल बना दिया है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।