राज्यहरियाणा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, हरियाणा गृह मंत्री विज ने कही खरी-खरी -Video

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए चिट्ठी लिखे जाने पर अनिल विज ने कहा कि सब कुछ लुटाकर होश में आए तो क्या किया। ये सब कांग्रेस का किया धरा है। जब उन्हें उखाड़ा जा रहा था, तब ये कहां थे। आतंकवाद इन्हीं का बच्चा है। इन्होंने ही इसे जन्म देकर पाल पोसकर बड़ा किया।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने इस कदर आतंकवाद को बड़ा किया वो इतने गुस्ताख हो गए कि उन्होंने अपनी ही मिट्टी से कश्मीरी पंडितों को उखाड़-उखाड़कर बाहर फेंक दिया और उस समय कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। राहुल गांधी अब कश्मीर गए हैं तो उन्होंने कश्मीरी पंडितों की याद आ गई।
दरअसल, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा था कि ‘आतंकियों द्वारा हाल में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों की लगातार चुन-चुनकर की जा रही हत्याओं ने घाटी में डर और निराशा का माहौल बना दिया है। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें ...  Atiq Ahmed: उमेश की हत्या के 48 दिन बाद अतीक का बेटा असद झांसी में एनकाउंटर में ढेर, शूटर गुलाम भी मारा गया
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button