हरियाणा
शंभू बॉर्डर पर किसान की मौत, देखें हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर ताजा हालात
शम्भू बॉर्डर पर किसान की मौत
किसान आंदोलन 2.0 के चौथे दिन शुक्रवार को हरियाणा की सीमाएं शांतिपूर्ण हैं। यहां किसान डटे हुए हैं और अब रविवार तक किसान दिल्ली की ओर नहीं बढ़ेंगे. इसके साथ ही हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है. किसान को दिल का दौरा पड़ा और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 78 साल के ज्ञान सिंह किसान आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे. यहां वह अंबाला के शंभू बॉर्डर पर एक प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे। वह गुरदासपुर जिले का रहने वाला था. गुरुवार देर शाम सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
फिलहाल उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को शंभू बॉर्डर पर लाया जाएगा और किसान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.