
मुंबई। स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1200.40 अंक अर्थात 1.56 प्रतिशत की छलांग लगाकर तेरह कारोबारी सत्र के बाद 78 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 78,244.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 330.35 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23767.55 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक उतरकर 76,968.02 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 76,665.77 अंक के निचले स्तर तक टूट गया, वहीं खबर लिखे जाने तक यह 78,301.65 अंक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी 35 अंक फिसलकर 23,401.85 अंक पर खुला और 23,298.55 अंक के निचले, जबकि 23,786.45 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव और व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच भारत का हालिया बेहतर प्रदर्शन बाजार विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला लेकिन उत्साहजनक रहा है। इस वर्ष 2 अप्रैल के बाद से जब प्रमुख वैश्विक बाजार नुकसान झेल रहे हैं, भारत उन गिने-चुने बड़े बाजारों में शामिल है जिसने न सिर्फ अपने नुकसान की भरपाई की बल्कि 02 अप्रैल से पहले के स्तर से ऊपर बंद होकर निवेशकों का भरोसा भी कायम रखा। इस मजबूती के पीछे दो प्रमुख वजहें बताई जा रही हैं। पहला, भारत एक घरेलू खपत-आधारित अर्थव्यवस्था है, जिससे यह टैरिफ संकट जैसे बाहरी झटकों से अपेक्षाकृत कम प्रभावित होता है। चीन या अमरीका जैसे देशों के मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था का निर्यात पर कम निर्भर होना वैश्विक झटकों के दौरान इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714