हरियाणा में इस कंपनी के बॉस ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में बांटी कारें
पंचकुला (उमंग श्योराण) । हरियाणा में एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली (Diwali ) के तोहफे के रूप में कार गिफ्ट की। कंपनी के संचालक एम के भाटिया (MK BHATIA) अपनी कंपनी के कर्मचारियों को कर्मचारी न कह कर सेलिब्रिटी और स्टार के रूप में संबोधित करते हैं। दिवाली पर उन्होंने अपनी कंपनी के 12 स्टार सेलिब्रिटी (CELEBRITY) को कार तोहफे में दी।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के पंचकूला में फार्मा कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार दी है जबकि जल्द ही 38 और कर्मचारियो को भी कार दी जाएगी। दिवाली का यह शानदार तोहफा पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्वॉय भी शामिल है। मिट्स हेल्थकेयर नामक कंपनी के मालिक का कहना है कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है।
खास बात यह है कि कुछ कर्मचारियों को तो कार चलानी तक नहीं आती। किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा था कि कंपनी उन्हें तोहफे में कार देगी। यह गिफ्ट पाकर उनके कर्मचारी हैरान हो गए।