हरियाणा

हरियाणा में स्टार्टअप का पेटेंट करवाने वालों को मिलेगी 25 लाख तक की सहायता : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में शोध को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। सरकार जल्द ही ऐसी योजना बनाने की ओर अग्रसर है जिसके तहत राज्य में अगर कोई युवा अपने स्टार्टअप को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट करवा लेता है तो उसको 25 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

 

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने करीब एक साल पहले ” हरियाणा स्टेट स्टार्टअप पॉलिसी 2022 ” बनाई थी जिसके तहत राज्य के युवाओं को प्रदेश में कम से कम 5 हज़ार नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे जहां हरियाणा के युवाओं को उद्यमी बनने का मौका मिलेगा वहीँ रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी। प्रदेश में “स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप” को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के साथ उद्योगों का कोलेबोरेशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ...  हरियाणा विधानसभा का घेराव करने निकले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पुलिस ने पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर रोका

 

यह भी पढ़ें : नूंह हिंसा में अब तक 102 एफआईआर दर्ज, 202 लोग गिरफ्तार और 80 लोगों को हिरासत में लिया- गृह मंत्री अनिल विज

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि ” हरियाणा स्टेट स्टार्टअप पॉलिसी 2022 ” में छह नई योजनाए अमल में लाई जा रही हैं जिनमें राज्य में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को कई फ़िस्कल -इन्सेन्टिव्स दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि “पेटेंट कॉस्ट रेम्ब्रसमेंट स्किम”, “लीज़ रेंटल सब्सिडी स्किम” , ” नेट एसजीएसटी रेम्ब्रसमेंट स्किम” , ” असिस्टेंस इन एक्सीलेरशन प्रोग्राम्स स्किम ” ,”क्लॉउड स्टोरेज रेम्ब्रसमेंट स्किम” , ” सीड फंड स्कीम ” को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा ताकि राज्य में स्टार्टअप के प्रति युवाओं में और अधिक क्रेज़ बने और वे उद्यमी बनकर देश एवं प्रदेश की आर्थिक वृद्धि में भागीदार बन सकें।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button