इंद्री में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा दूकान व् शोरूम में की जेसीबी द्वारा तोड़फोड़
इंद्री (मैनपाल कश्यप)। डी.टी.पी विभाग ने मटक माजरी में अवैध कलोनियों पर सिकंजा कसते की कड़ी कार्रवाही और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया, मंगलवार को विभाग द्वारा मटक माजरी-गढ़ीबीरबल रोड़ पर व मटक माजरी से मुरादगढ़ रोड़ पर अवैध निर्माण व कच्चे रास्ते तोड़े। इस मौके पर जिला नगर योजनाकार ओमप्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मटक माजरी में बन रहे शोरूम पर पीला पंजा चला जिसको लेकर विभाग को कई शिकायत मिल रही थी। प्रसाशन ने जेसीबी की मदद से सभी शोरूम को ध्वस्त कर दिया है।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि अवैध कालोनी में दूकानें ,शोरूम व डी पीसी डाली हुई थी उसको ध्वस्त किया है, पहले नोटिस दिया गया था लेेकिन इन्होने कोई जबाव नहीं दिया,कानून के हिसाब से कार्रवाही की गई। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अवैध कलोनी में निर्माण नहीं करे, निर्माण किया तो विभाग की ओर से कड़ी कार्यवाई की जाएगी। अवैध कलोनी में कोई भी मकान व दुकान नहीं खरीदें