
-जालंधर
रविवार की सुबह-सुबह ही जालंधर के वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से नशे की ओवरडोज के चलते युवक की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि जालंधर के वेस्ट हल्के में एक सप्ताह के भीतर नशे की ओवरडोज से दूसरे युवक की मौत हुई है। इलाके में नशे के कारण हो रही मौतों को लेकर इलाका निवासियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मार्च 2025 में पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया । जिसका नाम युद्ध नशे के विरुद्ध रखा गया था। जिसके अंतर्गत पंजाब से नशे को खत्म करना था। जिसमें पुलिस प्रशाशन ने भी एहम भूमिका निभाई और पुलिस द्वारा नशे के हॉट स्पॉट वाले इलाकों को सर्च करके कासो ऑपरेशन चलाया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनसे नशा भी बरामद किया गया। हाल ही में जनवरी 2026 में आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ दूसरे चरण की शुरुआत की गई। नशे के खात्मे के लिए पुलिस प्रशाशन काफी गंभीर दिखाई दे रहा है और हॉट स्पॉट इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के लीडरों द्वारा नशे के विरुद्ध रैलियां निकाली जा रही हैं। लेकिन कहीं न कहीं फिर भी जालंधर वेस्ट इलाके के लोग सरकार के इस प्रयास से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार के युद्ध नशे विरुद्ध प्रयास के बाद भी नशा तस्कर इलाके में सक्रिय हैं और इलाके में नशा धड़ल्ले से बेच रहे हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासान से अपील की है कि नशा तस्करों पर नकेल कस कर उनपर कार्रवाई की जाए और पंजाब की जवानी को बचाया जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714