आज की ख़बरहरियाणा

भाजपा और कांग्रेस से जनता दुखी, बदलाव के लिए मैदान में उतरे में जेजेपी कार्यकर्ता – डॉ अजय सिंह चौटाला

चंडीगढ़, 11 जुलाई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के मौजूदा हालातों को चिंताजनक बताया है और इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून और प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से विफल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बुधवार को हांसी में जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई और अब तक एक भी आरोपी पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा गया है। इसी तरह महेंद्रगढ़ में टोल प्लाजा पर फायरिंगपानीपत में भी फायरिंग की वारदातसोनीपत में हाईवे पर सरेआम दूध बेचने वाले व्यक्ति को गोली मारने जैसी अनेक आपराधिक घटनाएं प्रदेश में रोजाना हो रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी न तो गृह विभाग का जिम्मा संभाल पा रहे है और न ही पुलिस को अपने कंट्रोल में रख पा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों से प्रदेश में विफल शासक के चलते जनता में भारी रोष हैऐसे में अगर सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो प्रदेश के हालात बहुत खराब हो सकते है। वीरवार को जींद में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पत्रकारों से रूबरू थे।

 


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

 इससे पहले जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूती पर फोकस किया और विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अजय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि परिस्थितियों की चिंता किए बगैर निरंतर संघर्ष जारी रखने वाले ही जीत हासिल करते है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के पास 100 दिन का समय है और मेहनत से हम अपने मुकाम को प्राप्त कर सकते है। डॉ चौटाला ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान देश में 35 दिन के अंदर सत्ता बदल दी गई थीउस समय चौ देवीलाल ने सभी राजनीतिक दलों को संगठित करके यह काम कर दिखाया था। उन्होंने कहा कि आज जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की नीतियों से दुखी है इसलिए प्रदेश में बदलाव जरूरी है।

 


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button