मोची की दुकान पर चप्पल सिलते दिखे राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Sultanpur: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आम जनमानस के बीच तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। खासकर छोटे तबके के लोगों के बीच राहुल की सक्रियता बढ़ती हुई देखी जा रही है। कहीं राहुल गांधी खेतों में किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाते, धान बोते नजर आते हैं तो कहीं वह फर्नीचर की दुकानों पर कामगारों के बीच काम करते हुए। वहीं कभी राहुल गांधी कुलियों के काम को समझने के लिए कुली बन जाते हैं। तो कभी मोटर वाहनों की दुकानों पर जाकर मैकेनिक बनते हैं। अभी पिछले दिनों ही राहुल गांधी को मिस्त्री-मजदूरों के साथ देखा गया था। जिनके साथ वह सीमेंट का मसाला बनाते और टाइल लगाने का काम करते दिखे थे। वहीं अब राहुल गांधी एक मोची की दुकान (गुमटी) पर चप्पल सिलते हुए देखे गए हैं।
दरअसल, राहुल गांधी आज शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। यहां पेशी के बाद जब राहुल गांधी लखनऊ के लिए रवाना हुए तो इस दौरान रास्ते में उन्होंने मोची की दुकान को देखकर अपना काफिला रुकवा लिया और इसके बाद वह सीधा मोची की दुकान पर जाकर बैठ गए। राहुल गांधी को अचानक दुकान पर देख मोची भी हक्का-बक्का रह गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714