
Haryana CM Nayab Saini: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। विपक्ष के नेता मौजूदा सरकार पर उसके कामकाज को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। जहां इसी बीच सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को घेरते हुए उनपर बुजुर्गों को पेंशन न देने पाने पर निशाना साधा है।
सीएम ने कहा कि, कांग्रेस के लोग सिर्फ घोषणायें करते आए हैं। वे बताएं उन्होंने कौन सी घोषणा पूरी की है। उनकी घोषणायें हम पूरी करते आए हैं। सीएम ने कहा कि, मैं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि आप 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और आपने तब घोषणा की थी कि बुजुर्गों को पेंशन में 1000 रुपए दिए जाएंगे। लेकिन क्या आपने दिए? नहीं दिए। यह सिर्फ आपकी एक घोषणा थी। मगर हमने बुजुर्गों के सम्मान में 1000 रुपए देने का काम किया और आज हमने इसे बढ़ाकर 3,000 रुपए भी किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
दरअसल, हरियाणा CM नायब सैनी ने पंचकूला में यह बयान दिया। जब उनसे यह सवाल किया गया कि, कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि, वे जो घोषणा लगातार कर रहे हैं और जो घोषणायें उनके घोषणापत्र में हैं। उन्हें ही सीएम नायब सैनी पूरा कर दे रहे हैं। इसके बाद नायब सैनी ने कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को घेर लिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714