नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिजली की बैटरी से चालने वाले दोपहिया वाहनों की अच्छी मांग की बदौलत इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री इस साल अक्टूबर में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 55.16 प्रतिशत बढ़कर 2,17,803 इकाई हो गई। अक्टूबर 2023 में कुल ईवी बिक्री 1,40,373 इकाई थी।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का बड़ा हिस्सा रहा। इस खण्ड ने इस साल अक्टूबर में साल-दर-साल 85.14 प्रतिशत की तूफानी वृद्धि दर्ज की। एक साल पहले इसी महीने इस खण्ड में बिक्री 75,165 इकाई जो इस साल अक्टूबर में यह 1,39,159 इकाई हो गई। दुपहिया ईवी वाहन खण्ड में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक जैसी प्रमुख विनिर्माता कंपनियां कार्यरत हैं।
इस साल अक्टूबर महीने में यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 39.12 प्रतिशत बढ़कर 10,609 इकाई हो गई। इलेक्ट्रिक यात्री वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे आगे रही, उसके बाद एमजी मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर रही। फाडा के मासिक वाहन बिक्री आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बाजार खण्ड में वार्षिक आधार पर बिक्री 17.83 प्रतिशत बढ़ कर 67,171 इकाई रही।