आज की ख़बरमनोरंजन

अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली में खरीदे 15.42 करोड़ के छह अपार्टमेंट्स,

Luxury Apartments: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फिल्म स्टार बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मुंबई में एक बड़ी अपार्टमेंट डील की है. उन्होंने एक साथ 6 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं. मुंबई के पॉश इलाके बोरीवली में स्थित यह सारे अपार्टमेंट अभिषेक बच्चन को 15.42 करोड़ रुपये के पड़े हैं. अभिषेक बच्चन ने यह अपार्टमेंट ओबरॉय स्काई सिटी में खरीदे हैं.

अपार्टमेंट के लिए 31,498 रुपये प्रति स्क्वायर फीट कीमत चुकाई

जैपकी शो द्वारा हासिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, यह 6 अपार्टमेंट 4,894 स्क्वायर फीट में फैले हुए हैं. अभिषेक बच्चन ने इन अपार्टमेंट के लिए 31,498 रुपये प्रति स्क्वायर फीट कीमत चुकाई है. दस्तावेज के अनुसार, सेल एग्रीमेंट पर 5 मई, 2024 को को साइन हुए थे. पहला अपार्टमेंट 1,101 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसकी कीमत 3.42 करोड़ रुपये पड़ी है. दूसरा और तीसरा अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फीट के हैं. इन दोनों के लिए अभिषेक बच्चन को 79-79 लाख रुपये चुकाने पड़े हैं. चौथा अपार्टमेंट 1,101 स्क्वायर फीट का है. इसकी कीमत 3.52 करोड़ रुपये है. पांचवां अपार्टमेंट 1,094 स्क्वायर फीट में फैला है और इसकी कीमत 3.39 करोड़ रुपये पड़ी है. 6वें अपार्टमेंट की कीमत 3.39 करोड़ है.

यह भी पढ़ें ...  नीता अंबानी ने विश्वंभरी स्तुति पर शानदार क्लासिकल डांस किया

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button