अमृतसर
पंजाब का अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया, जो दिल्ली के एक्यूआई 316 से 58 पॉइंट अधिक है। वहीं, इस सूची में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर लुधियाना है, जहां एक्यूआई 339 दर्ज किया गया, जबकि चंडीगढ़ का एक्यूआई भी बहुत खराब स्थिति में हैं। जहां एक्यूआई 277 तक पहुंच चुका है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से दो नवंबर की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में अमृतसर व लुधियाना के अलावा हरियाणा के जींद व करनाल भी हैं, जहां का एक्यूआई क्रमशरू 339 व 303 रहा। इसके अलावा बठिंडा में एक्यूआई 143, जालंधर 264, खन्ना 196, मंडी गोबिंदगढ़ 203, पटियाला 243 और रूपनगर में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया है।
अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहररू। एक्यूआई 368, चंडीगढ़ में 277 दर्ज, नवंबर में राहत नहीं, सामान्य से ज्यादा रहेगा तापमान। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार अब बारिश के इंतजार में हैं। लेकिन, वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार नवंबर में बारिश के आसार काफी कम हैं। अगले दो सप्ताह तक बारिश ना के बराबर ही होगी। यानी कि लोगों को नवंबर में भी प्रदूषण से परेशान होना पड़ सकता है।