Bollywood Actor Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब अपनी एक और फिल्म लोगों के बीच लेकर आ रहे हैं। अक्षय की इस नई फिल्म का नाम है- ‘खेल खेल में’। अपनी इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार इन दिनों प्रमोशन में खूब बिजी चल रहे हैं। बीते 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। जहां ट्रेलर रिलीज इवेंट में अक्षय कुमार अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ मौजूद रहे और इस दौरान मीडिया से बातचीत की। जहां इस दरमियान अक्षय कुमार ने अपनी बैक टू बैक फ्लॉप होती फिल्मों पर बड़ा बयान भी दिया।
फ्लॉप होती फिल्मों के सवाल अक्षय कुमार इतने झनझना गए कि उन्होंने यह तक कह दिया अरे अभी मैं मरा नहीं हूं। मैं इधर ही हूं और काम कर रहा हूं। आगे भी काम करता रहुंगा। दरअसल, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार से मीडिया ने कई तरह के सवाल किए थे। इस बीच उनसे उनकी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर भी सवाल किया गया। अक्षय कुमार से पूछा गया कि, क्या कारण है कि उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं। इसके बाद अक्षय कुमार ने फ्लॉप होती अपनी फ़िल्मों पर चुप्पी तोड़ी और गुस्से में इस तरह का बयान दिया। अक्षय ने कहा कि, मेरी फिल्में नहीं चलीं तो मुझे लोगों से शोक-संदेश टाइप के मैसेज आते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मैं अभी मरा नहीं हूं और काम कर रहा हूं।
अक्षय कुमार ने मीडिया को एक किसान की कहानी सुनाई
फिल्में फ्लॉप होने को लेकर दिए गए अपने इस बयान के बीच अक्षय कुमार ने मीडिया को एक किसान की कहानी सुनाई। अक्षय कुमार ने कहा मैंने ये कहानी बचपम में सुनी थी और मैं हमेशा इसे याद रखता हूँ। अक्षय कुमार ने कहानी सुनाते हुए कहा- एक किसान था। एक दिन उसकी गाय खो गई। जिसके बाद गांव वाले उसके पास आए और कहा कि आपकी गाय खो गई है। बहुत दुख हुआ। किसान कहता है- ठीक है। अगले दिन उसकी गाय मिल जाती है और साथ में तीन-चार गायें और भी आ जाती हैं।