आज की ख़बर

इंतजार खत्म! Apple आज लांच करेगी iPhone 16 सीरीज, जानें क्या कुछ होगा खास

नई दिल्ली। Apple के नए iPhone 16 सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी आज iPhone 16 की सीरीज लांच करने जा रही है। कंपनी एक इवेंट के जरीए iPhonr 16, 16 Plus, 19 Pro और iPhone 16 Pro Max को लांच करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने अन्य प्रोडक्ट भी लांच कर सकती है, जिनमें Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE Model शामिल हो सकते हैं। Apple ने अपने इस इवेंट को ‘Apple Glowtime’ का नाम दिया है। आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YourTube पर रात 10.30 बजे से देख सकते हैं।

कहा जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज में कई सारे अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। आईफोन 16 की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 16 के रेगुलर मॉडल की कीमत $799 यानी करीब 67,100 रुपए होगी। यह कीमत 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की होगी। वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत $899 यानी करीब 75,500 रुपए बताई जा रही है। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 यानी करीब 92,300 रुपए और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 यानी करीब 1,00,700 रुपए होगी।

वहीं, फोन के फीचर की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी iPhone 16 सीरीज में पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी सक्रीन उपलब्ध करा सकती है। फोन में A18 चिप होने की संभावना है। 16 सीरीज के सभी फोन 8जीबी रैम के साथ आएंगे, जो नई Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट करेंगे। वहीं, फोन के कैमरा में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें ...  मतदाता हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे अपने वोट का विवरण प्राप्त कर सकते हैं

कहा जा रहा है कि Apple अपने iPhone कैमरों को एंटी रिफ्लेक्टिव ऑप्टिकल कोटिंग के साथ पेश कर सकता है। iPhone 16 Pro में 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस की सुविधा होने की उम्मीद है, जो कम लाइट में बेहतर फोटो और अल्ट्रा वाइड मोड में 48MP PRORaW तस्वीरें लेने में मदद करेगा। वहीं, 16 Pro Max में एक सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी ये फोन को लेकर लीक हुई डिटेल है, लेकिन असल में फोन के अंदर क्या कुछ खास होगा इसका पूरा खुलासा तो लांच के बाद ही चल पाएगा।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button