आज की ख़बरचंडीगढ़

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी

 चंडीगढ़। Inspector Rajeev Kumar’s team again got a big success: यूटी पुलिस की साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने एक बार फिर एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए। अलग अलग दो मामलो में हत्या के प्रयास और मोबाइल फोन स्नैचिंग के मामले में अलग अलग दो आरोपियों को हिरासत मे लिया है। हत्या के प्रयास के मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान हल्लो माजरा के रहने वाले 22 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को मामले में पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में और भी कई अहम जानकारिया हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें ...  नहीं मारा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button