ड्राइविंग ट्रैक पर महिला का हंगामा
आर। टी। एक। सेक्टर-32 स्थित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक विक्षिप्त महिला ने जमकर हंगामा किया। लाइसेंस बनाने को लेकर स्मार्ट चिप कंपनी के पुनीत कुमार से उनकी बहस होने लगी. पुनित कुमार के बार-बार कहने पर भी महिला नहीं मानी और काफी देर तक हंगामा करती रही और कई आरोप लगायी. इस पर पुनित ने तुरंत ए को सूचना दी। टी। ओह अभिषेक बंसल को दिया गया। इस पर वह मौके पर पहुंचे और थाना डिवीजन नं. 7 ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे 3 पुलिसकर्मियों ने महिला को समझाया और वापस भेज दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ और काम दोबारा शुरू हो सका और ड्राइविंग ट्रैक पर हंगामा कर रहे आवेदकों ने राहत की सांस ली