नई दिल्ली
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट), 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के बाद अब परीक्षार्थियों के मन में सवाल यह है कि अब इसके बाद क्या होगा? बता दें कि क्लैट 2025 रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। काउंसिलिंग प्रक्रिया में परीक्षार्थियों को उनकी रैंक और स्कोर के आधार पर देश के विभिन्न लॉ कालेजों में एडमिशन दिया जाता है। शेड्यूल के अनुसार, क्लैट 2025 काउंसिलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 11 दिसंबर, 2024 से पहले या बाद में हो सकती है। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक या इससे पहले समाप्त की जा सकती है। इसके बाद पहली अलॉटमेंट लिस्ट को 26 दिसंबर, 2024 तक जारी किया जा सकता है।
क्लैट 2025 रिजल्ट के साथ-साथ कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने फाइनल आंसर-की को भी जारी कर दिया है। क्लैट 2025 का आयोजन पहली दिसंबर, 2024 को ऑफ़लाइन किया गया था। परीक्षा पूरे भारत के 25 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के 141 केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। क्लैट 2025 की कुल उपस्थिति 96.33 प्रतिशत थी, जिसमें से 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष और नौ उम्मीदवार ट्रांसजेंडर हैं। क्लैट परीक्षा 2025 में दो छात्रों ने समान अंक प्राप्त कर टॉप किया है, जिसमें एक छात्र मध्य प्रदेश और एक छात्र हरियाणा से है। इन्हें 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।