
मोदी हिमाचल आएंगे
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव (हिमाचल परदेश लोकसभा चुनाव 2024) के लिए आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को हिमाचल प्रदेश के मंडी और नाहन में दो रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र में कंगना रनौत और सुरेश कश्यप के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी की जनसभा मंडी के पडल मैदान में होने जा रही है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पैडल ग्राउंड में पंडाल बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 12.55 बजे मंडी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस बीच पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने रैली को लेकर न्यूज18 से बात की. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि रैली में 60 से 70 हजार लोग आएंगे और मोदी के हिमाचल आने के कार्यक्रम में गाड़ियों की संख्या भी कम होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का मुकाबला नहीं कर पाएगी. मंडी के पैडल ग्राउंड में रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद न्यूज 18 से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कांग्रेस अपनी रैली मंडी की बजाय कुल्लू या सुंदरनगर में करने जा रही है. कांग्रेस जहां चाहे अपनी रैली कर सकती है, लेकिन वह बीजेपी की रैली का मुकाबला नहीं कर पाएगी.