नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक नेता दो साल में धन दोगुना करने का लालच देकर निवेशकों का छह हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है, इसलिए इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए। गुजरात प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष तथा पार्टी के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा का पट्टा लगाए उसके एक नेता ने दो साल में पैसा दोगुना करने की योजना चलाई जिसमें किसानों, मजदूरों, अध्यापकों, सेवानिृत्त लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में आम जनता ने निवेश किया लेकिन निवेशक जनता के छह हजार करोड़ लेकर भाजपा का यह नेता रातोंरात कंपनी को बंद कर लोगों के छह हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।
शक्तिसिंह गोहिल ने भाजपा के इस नेता का नाम भूपेंद्र जाला बताया और कहा कि उसके भाजपा के प्रमुख नेताओं से संपर्क हैं। उनका आरोप है कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के जन प्रतिनिधियों को अपने कार्यक्रमों में बुलाकर लोगों को प्रभावित करता और पैसे जुटाता था, जिन्हें लेकर अब वह फरार हो गया है।