आज की ख़बरपंजाब

किसान जत्थेबंदियों ने किया प्रदर्शन, डीएपी खाद रोकने को दिया धरना

मोगा

मोगा जिले में डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे किसानों ने बरनाला जिले में जाने वाली डीएपी खाद को रोकने के लिए रेलवे प्लेटी पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया था। लेकिन किसानों व प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक में सहमति बनी थी कि तीन हजार डीएपी खाद की बोरी बरनाला जिले में भेजी जाएगी, जबकि बाकी खाद की बोरियां जिले की सोसायटी को भेजी जाएगी। लेकिन गुरुवार को अलग अलग किसान जत्थेबंदियों ने रेलवे प्लेटी पर फिर से धरना लगाकर खाद की बोरियों से भरे ट्रकों को यह कहकर रोक दिया कि डीएपी खाद से भरे ट्रक जिले की सोसायटी में जाने की जगह बरनाला भेजे जा रहे है। किसानों द्वारा लगाए धरने को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

मौके पर पहुंची एडीसी श्रीमति चारुमिता ने किसानो से बातचीत की कि जो किसानों से सहमति बनी है, उसी अनुसार डीएपी खाद बरनाला भेजी जाएगी। जबकि बाकी खाद जिले की सोसायटी को ही भेजी जाएगी, जिसके बाद किसानों ने सहमति जताते हुए ट्रकों को जाने दिया। बीकेयू एकता उग्राहा के जिला वित्त सचिब बलोर सिंह ने कहा कि किसानों को सूचना मिली थी कि गत रात रेलवे के माध्यम से एक रैक डीएपी खाद का मोगा आ रहा है।

यह भी पढ़ें ...  गिद्दड़बाहा में AAP के डिंपी ढिल्लों की बड़ी जीत ,हरदीप ढिल्लों बोले- वर्करों की मेहनत का नतीजा
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button