आज की ख़बरहरियाणा

कुवि का डॉ. अम्बेडकर स्टडीज सेंटर देगा बेसिक कंप्यूटर व वेब डिजाईनिंग प्रशिक्षण

कुरुक्षेत्र, 12 जुलाई।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि के डॉ. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र इच्छुक अभ्यर्थियों को बेसिक कंप्यूटर व वेब डिजाईनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम देगा। यह जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी तीन माह के बेसिक कंप्यूटर व वेब डिजाईनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में दाखिले के लिए केयू वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन को भरकर केन्द्र की ईमेल आईडी dirbrasc@kuk.ac.in पर भेजना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कक्षाएं 16 जुलाई से आरम्भ होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए केन्द्र में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ...  ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों पर पंचकूला में लाठीचार्ज
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button