Kejriwal in Supreme Court: दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI द्वारा गिरफ्तारी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिसमें गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। केजरीवाल ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए जमानत की भी अपील की है। वहीं अब यह जानकारी मिल रही है कि, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार है। सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की ओर से दायर याचिका पर 20 अगस्त को सुनवाई करेगा।
CJI ने कहा था- याचिका ईमेल में भेजिए, हम इसे देखेंगे
सीएम अरविंद केजरीवाल के सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच के समक्ष याचिका का उल्लेख किया था। इस बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने कुछ तर्क और तथ्य रखे थे। जिस पर सीजेआई ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि, याचिका ईमेल में भेजिए, हम इसे देखेंगे। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा सीजेआई से तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी। साथ ही सिंघवी ने याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले की भी जानकारी दी थी और हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।