व्हाट्सएप और दिल्ली एचसी
व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के सामने अपनी बात रखते हुए व्हाट्सएप ने साफ कर दिया है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो व्हाट्सएप भारत में अपनी सेवा बंद कर देगा । कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि व्हाट्सएप ने भारत छोड़ने की धमकी क्यों दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती देते हुए यह बात कही है।
व्हाट्सएप का कहना है कि व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए काम करता है। इस फीचर की वजह से सिर्फ मैसेज भेजने वाला और पाने वाला ही जान सकता है कि मैसेज में क्या लिखा है.
तेजस करिया का कहना है कि करोड़ों यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल उसके एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर की वजह से करते हैं। फिलहाल भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि नियम न केवल एन्क्रिप्शन को कमजोर कर रहे हैं,