मनोरंजन

‘गुल्लक सीजन 4’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,

Gullak 4 OTT Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक ‘गुल्लक’ के सीजन 4 की रिलीज की तैयारी शुरू हो गई है. ये सीरीज मिश्रा परिवार की कहानी है. माता-पिता संतोष और शांति, और उनके बेटे अन्नू और अमन. इसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार ने भी अहम रोल प्ले किये हैं जबकि सुनीता राजवार उनकी पड़ोसी की भूमिका में हैं.मेकर्स ने इस अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर बीते दिन लॉन्च किया था. साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख का भी खुलासा कर दिया है. चलिए जानते हैं गुल्लक सीजन 4 कब और कहां देखी जा सकेगी

‘गुल्लक सीजन 4’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

बता दें कि टीवीएफ ‘गुल्लक सीजन 4’ की ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. रविवार को, मेकर्स ने अपने इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया था और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की थी. ये‘गुल्लक सीजन 4’ ओटीटी के सोनी लिव प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. सोनी लिव ने सीरीज की रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है , “लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक! ‘गुल्लक सीजन 4’ स्ट्रीमिंग 7 जून से एक्सक्लूसिवली ऑन सोनी लिव.”

यह भी पढ़ें ...  टीना दत्ता को मिला बड़ा ऑफर, पटौदी पैलेस में शुरू की नए प्रोजेक्ट की शूटिंग, इस मशहूर एक्टर के साथ होगी जोड़ी

गुल्लक सीजन 4 मिश्रा परिवार की कहानी है

श्रेयांश पांडे द्वारा तैयार की सीरीज ‘गुल्लक सीजन 4’  द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है. इसी वेब शो की कहानी मिश्रा परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में  संतोष के रूप में जमील खान, शांति के रूप में गीतांजलि कुलकर्णी, अन्नू के रूप में वैभव राज गुप्ता और अमन के रूप में हर्ष मयार ने लीड रोल प्ले किया है. यह श्रृंखला मिश्रा परिवार के रोजमर्रा के जीवन और अनुभवों पर बनाई गई है और ये सीरीज दिल को छूने वाले पलों को दर्शाती है.

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button