आज की ख़बरचंडीगढ़

चंडीगढ़ में लोगों के लिए पुलिस की सूचना; Dial-112 सेवा रहेगी बंद

Chandigarh Dial-112:आज के समय में डायल-112 की उपयोगिता काफी ज्यादा है और यह सहायताबंद भी है। किसी भी आपराधिक समस्या या हादसे के संबंध में इस नंबर पर सूचना देकर पुलिस की तत्काल मदद पाई जा सकती है। लेकिन चंडीगढ़ में अब Dial-112 की सेवा कुछ समय के लिए बंद होने जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से ये सूचना दी गई है। हालांकि, डायल-112 की जगह पुलिस ने कुछ और वैकल्पिक नंबर जारी किए हैं। जिन्हें डायल कर लोग आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते हैं।

30 जुलाई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक डायल-112 बंद

चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई गई कि, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम Dial-112 की सेवा 30 जुलाई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक बंद रहेगी। बताया गया है कि, पुराने सॉफ्टवेयर को नेक्स्ट जनरेशन सॉफ्टवेयर में माइग्रेट करने के चलते सेवा बाधित हो जाएगी। इसलिए शहरवासियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए 0172-2760800, 0172-2749194, 0172-2744100 और जैसे वैकल्पिक नंबर डायल करें या व्हाट्सएप नंबर 8699300112 पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें ...  सुरेंद्र यादव होंगे चंडीगढ़ के नए डीजीपी
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button