आज की ख़बरपंजाब

चर्चित KULHAD PIZZA COUPLE की कार पर हमला, LIVE आकर बताई आपबीती

जालंधरः शहर के चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल को लेकर ओर एक खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल की घर के बाहर खड़ी गाड़ी के कुछ अज्ञात लोगों ने शीशे तोड़कर गाड़ी को डैमेज किया है। इस बात की जानकारी खुद कुल्हड़ पिज़्ज़ा के मालिक सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर दी है। घटना जालंधर वेस्ट के उजाला नगर में स्थित सहज अरोड़ा के घर के बाहर की है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने सहज अरोड़ा के घर के बाहर खड़ी कार पर पत्थर से हमला करके कार के शीशे तोड़ दिए गए और कार को डैमेज कर दिया। वहीं शीशे टूटने की आवाज सुन सहज अरोड़ा परिवार सहित बाहर आये तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से भाग चुके थे।

घटना को अंजाम देने वाले लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया क्योकि जहाँ गाड़ी खड़ी थी वहां कोई सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लगे हुए थे। घटना के बाद तुरंत परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें ...  Electricity Subsidy : जो पैसा दे सकते हैं, वे सबसिडी न लें
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button