आज की ख़बर

चलते-फिरते मौत, डरा रहा यह VIDEO; Gym में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स

Man Heart Attack in Gym: देश के अंदर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह लोग अचानक से मौत के मुंह में समा रहे हैं। वो स्थिति बेहद चिंताजनक और दर्दनाक-खौफनाक है। कहीं कोई हंसते-खेलते मर जा रहा है तो कहीं चलते-फिरते और नाचते-गाते। समझ ही नहीं आ रहा कि, कौन कब मर जाए। अब तो डर सा लगने लगा है। इसी बीच चलते-फिरते अचानक मौत की एक ताजी घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आई है।

जिसमें एक शख्स जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एकदम से बेचैन होता है और इसके बाद जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो जाती है। CPR देने के बावजूद शख्स की जान नहीं बचती। शख्स की मौत की यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। अब सीसीटीवी क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है। वहीं हार्टअटैक आने से शख्स की मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

जिम के अंदर ट्रेड मिल पर चल रहा था शख्स

यह भी पढ़ें ...  तिहाड़ जेल पहुंचे पंजाब के सीएम मान:अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

जिस दौरान शख्स की मौत हुई। उस वक्त वह जिम के अंदर ट्रेड मिल पर चल रहा था। सोशल मीडिया पर सामने आई सीसीटीवी क्लिप में दिखता है कि, शख्स एक्सरसाइज करते हुए ट्रेड मिल पर तेजी से चल रहा है। लेकिन अचानक से उसके पांव थमने लगते हैं। वह अपने आप को रोकने लगता है। कुछ देर बाद शख्स रुककर और ट्रेड मिल पर खड़ा हो जाता है और खुद में बड़ी बेचैनी सी महसूस करता है।

 

अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं

ध्यान रहे कि, इन दिनों अचानक मौत के मामले एकदम से बढ़ गए हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि, लोगों की हंसते-खेलते मौत हो जा रही है। देखा जा रहा है कि, वे बिलकुल ठीक हैं और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और चंद मिनटों में उनकी मौत हो गई। ऐसे मामलों के जो वीडियोज सामने आए हैं।

देखा गया है कि, कोई चल रहा है, नाच रहा है और उसे हार्ट अटैक आ गया, कोई बैठा है या अखबार पढ़ रहा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। कोई जिम कर रहा है या केमिस्ट पर दवाई लेने पहुंचा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। कोई खाना खा रहा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। जिन्हें हार्ट अटैक आया। उनमें ज़्यादातर नौजवान शामिल हैं। आखिर ये क्या हो रहा है? ऐसी मौतों को लेकर चर्चा होनी चाहिए और बचाव के उपाय बताए जाने चाहिए। सरकार को इस ओर मुख्यता ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें ...  हिमाचल के नए DGP होंगे IPS अतुल वर्मा;
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button