आज की ख़बरभारत

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से भीषण मुठभेड़;

ammu-Kashmir Encounter: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 48 राष्ट्रीय राइफल्स (भारतीय सेना) के एक कैप्टन की जान चली गई है। शहीद कैप्टन को आतंकियों की गोलीबारी में घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन बचाया नहीं जा सका। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार चल रही है।

डोडा जिले के अस्सर इलाके में सेना और आतंकियों में मुठभेड़

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर डोडा जिले में अस्सर इलाके के पटनीटॉप के नजदीक जंगल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। जहां इस दौरान सेना ने जंगल में आतंकियों के होने की पुष्टि कर ली थी। जिसके बाद सेना और आतंकियों में रुक-रुक कर मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं बुधवार सुबह जंगल में आतंकियों की तलाशी के दौरान सेना और आतंकियों के बीच फिर से भारी गोलीबारी हुई। जहां इस दौरान ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सेना के कैप्टन को आतंकियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। आतंकियों ने अन्य जवानों पर भी हैवी फायरिंग की।

यह भी पढ़ें ...  समाज को सही दिशा देकर युग निर्माण करता है शिक्षक
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button