आज की ख़बरपंजाब

जिला खेल अधिकारी कार्यालय में छापामारी

फरीदकोट

खेड्डां वतन पंजाब दियां 2023 के दौरान जिला खेल अधिकारी द्वारा सरकारी फंड का दुरुपयोग करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा बुधवार को स्थानीय जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की गई तथा रिकार्ड की जांच की गई और काफी रिकॉर्ड को वीडियो बना कर सील कर लिया है। उल्लेखनीय है कि जिला किक बाक्सिंग एसोसिएशन फरीदकोट के महासचिव एवं कोच कुलदीप सिंह अटवाल द्वारा कुछ समय पूर्व विजिलेंस को शिकायत की गई थी कि खेड्डां वतन पंजाब दियां 2023 के दौरान जिला खेल अधिकारी बलजिंदर सिंह द्वारा सरकारी फंड का दुरुपयोग किया है। उनके द्वारा विभाग से मांगी गई आरटीआई में यह सामने आया था कि विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा उक्त खेलों के दौरान खिलाडिय़ों की कथित तौर पर अधिक फर्जी संख्या दिखा कर बिल बनाए गए।

इसके अतिरिक्त और भी तरीकों से फंड का दुरुपयोग किया गया तथा इस दौरान खरीदे गए मैडल व अन्य सामान भी महंगे मूल्यों पर खरीदा गया है यहां तक के कई खिलाडिय़ों को तो जीतने उपरांत मॉडल भी नहीं दिए गए। सरकार की ओर से कोई करवाई न करने के कारण उने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ा। अटवाल द्वारा दायर की गई पटीशन पर विजिलेंस विभाग ने यह जांच शुरू की है।इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीएसपी की अगवाई में विजिलेंस टीम द्वारा जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की गई तथा रिकार्ड की जांच की गई। इस संबंध में विजिलेंस के इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को कार्यालय में औचक निरिक्षण किया गया तथा रिकार्ड की जांच की गई हैं । उन्होंने बताया कि आगे जांच के दौरान जिस रिकार्ड की आवश्यकता होगी उसे मंगवाया जाएगा व अदालत के हुक्म अनुसार करवाई कर दी जाएगी। इस संबंध मे जब जिला खेल अधिकारी बलजिंद्र सिंह से स्मारक क्या गया तो उन्होंने बताया कि विजिलेंस की जांच टीम आई थी और उन्हे जो रिकॉर्ड चाहिए था वो मुहैया करवा दिया गया है। (एचडीएम)

यह भी पढ़ें ...  युवाओं को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button