डेराबस्सी में किसानों ने की मंडियों में अवैध लूट रोकने की अपील
डेराबस्सी
डेराबस्सी मंडिया में धान की फसल के लगे हुए ढेरों को लेकर काफी चिंतित हुए पड़े हैं और इसके साथ ही फसल की कटौती को लेकर हो रही लूटपाट से किसानों में रोष पाया जा रहा है। ऐसे में किसानों के पक्ष में उतरे किसान संगठन आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एक मांग पत्र दिया। इसमें आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई और मंडिया में किसानों के साथ हो रही लूट पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के जिला मोहाली के अध्यक्ष किरपाल सिंह सियाऊ के नेतृत्व में एसडीएम अमित गुप्ता को मांग पत्र देने पहुंचे किसानों ने डेराबस्सी की धनोनी, अमलाला और समगौली मंडी में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने तमाम समस्याओं जैसे पूरा भुगतान न मिलने 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल अवैध कट लगाने समेत अन्य समस्याओं के बारे में बताया।
इस मौके किसानों ने आढ़ती गुरविंदर सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि शेखपुरा गांव के किसान दलवीर सिंह की फसल की पर्ची काटी गई है, लेकिन भरी नहीं जा रही है। आढ़ती द्वारा जे फॉर्म नहीं काटा जा रहा और 150 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती की मांग की है किसानों ने मंडिया में अवैध लूट को रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मंडिया में किसानों की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं होने दी जाएगी, इसकी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर करम सिंह कारकौर ब्लॉक अध्यक्ष डेराबस्सी, जिला महासचिव सरपंच लखविंदर सिंह, अवतार सिंह, जवाहरपुर उपाध्यक्ष जिला मोहाली, किसान दलबीर सिंह शेखपुरा, जगतार सिंह धनौनी, रतन सिंह अमलाला ब्लॉक सचिव, राम सिंह बरोली, बेअंत सिंह शेखपुराए पप्पी फौजी समेत अन्य किसान भी मौजूद रहे।