दर्द से कराह रही हैं राखी सावंत! रितेश ने इशारों में आदिल पर लगाया इल्जाम
Rakhi Sawant’s condition is bad after surgery: राखी सावंत का ट्यूमर का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है लेकिन उनकी हालत अब भी ठीक नहीं है. राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की है. रितेश ने बताया है कि राखी सर्जरी के बाद भी ठीक नहीं हैं. इसके अलावा रितेश ने खुलासा किया है कि उन्हें और राखी सावंत को जान का खतरा है.
पैप्स से बात करते हुए रितेश सिंह ने कहा- ‘राखी जी का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी हेल्थ में काफी उतार-चढ़ाव है. शुगर और बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है, काफी परेशानी हो रही है. वो टेंशन भी लिए हुए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत सारी परेशानियां आ रही थीं.’
कब डिस्चार्ज होंगी राखी सावंत?
रितेश ने आगे कहा- ‘डॉक्टर उन्हें रिकवर करने में लगे हुए हैं. हालांकि डॉक्टर ने कुछ महीनों का कंपलीट बेड रेस्ट बोला है और 15 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. जहां ऑपरेशन हुआ है वहीं बहुत दर्द है. उनके घर में भी उनका ख्याल रखने के लिए कोई नहीं है, ऐसे में जब तक उनकी हालत पूरी तरह से नॉर्मल नहीं होती वे हॉस्पिटल में ही रहेंगी.’
राखी-रितेश के खिलाफ जान से मारने की साजिश?
राखी के एक्स हसबैंड ने ये भी दावा किया कि उन्हें जान से मारने की साजिश रचाई जा रही है. उन्होंने कहा- ‘मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं, मुझे और राखी को जान से मारने की कोशिश की गई है. बहुत जल्दी हम आपको पूरी डिटेल के साथ ये खबर देंगे. अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है. बहुत बड़ी साजिश हुई थी जिसमें मेरी और राखी की जान को खतरा था.’