देश विदेश

नमकीन के साथ कैंसर की दवा के घटेंगे दाम

नई दिल्ली

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की 54वीं बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं। काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नमकीन पर जीएसटी रेट संभावित रूप से कम हो गई है। साथ ही कैंसर की दवाओं पर जीएसटी घटाया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने कैंसर की दवा पर जीएसटी दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत किया है और नमकीन पर जीएसटी 18 से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है। तीर्थयात्रा पर भी जीएसटी घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है।

वहीं, जीएसटी काउंसिल ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दर को मौजूदा 18 प्रतिशत से कम करने पर व्यापक रूप से सहमत हो गई है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला अगली बैठक, जो कि नवंबर में होने वाली है, में लिया जाएगा। बता दें कि जीएसटी आने से पहले बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स लगता था। साल 2017 में जीएसटी लागू होने पर सर्विस टैक्स को जीएसटी प्रणाली में शामिल कर लिया गया था। इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स लगाने का मुद्दा संसद में चर्चा के दौरान उठा था। विपक्षी सदस्यों ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें ...  केजरीवाल ने RSS चीफ मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button