आज की ख़बर

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ, कहा- 10 साल के बाद आई हूं, बेहद खुश हूं

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन करने पहुंची. यहां उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का कार्ड बाबा विश्वनाथ को सौंपा. साथ ही अपने बेटे और बहु के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की. नीता अंबानी ने कहा कि वह शादी का कार्ड (Anant Radhika Wedding) श्री के चरणों में समर्पित करने वाराणसी आई हैं. उनके साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद थे.

काशी विश्वनाथ मंदिर में दिया शादी का कार्ड 

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को वाराणसी पहुंची. उन्होंने कहा कि अभी भोलेनाथ के दर्शन करने जा रही हूं. यहां आकर बहुत उत्साहित हूं. इसके बाद वह सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. वहां पूजा करने के बाद उन्होंने शादी का कार्ड दिया. नीता अंबानी गंगा आरती (Ganga Aarti) भी करेंगी. उन्होंने कहा कि आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर आई हूं. उन दोनों के लिए भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मांगूंगी.

यह भी पढ़ें ...  Delhi Election 2025: पानी के गलत बिल होंगे माफ, चुनावों से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button