Gulab Chand Kataria: पंजाब के नवनियुक्त गवर्नर और चंडीगढ़ के नए प्रशासक गुलाब चंद कटारिया आज पदभार संभाल रहे हैं। पंजाब राजभवन में वह गवर्नर पद की शपथ ग्रहण करेंगे। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले गुलाब चंद कटारिया पूजा-पाठ में लीन नजर आये हैं। कटारिया बुधवार सुबह सेक्टर-8सी स्थित शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव के चरणों में माथा टेका और शिव आराधना की। इस दौरान मंदिर में पंडित जी ने कटारिया से पूजा-पाठ कराई।
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाक़ात की
गुलाब चंद कटारिया के मंदिर पहुंचने के दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने उनसे मुलाक़ात की। लकी ने कटारिया को गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया की पूजा-पाठ में लकी उनके साथ ही मौजूद रहे। वहीं लकी के अलावा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी गुलाब चंद कटारिया का स्वागत और अभिनंदन किया।