बठिंडा
किसानों ने कहा कि पंजाब में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और बीजेपी उम्मीदवार उनके घरों के बाहर धरना देंगे। इसके अलावा मंडी में किसान से फसल नहीं ली जा रही न किसान का धान खरीदा जा रहा तो इंस्पेक्टर का घेराव कर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का धान मंडियों में नहीं खरीदा जाएगा तब तक किसान रोजाना मंडियों में धरना देंगे। मानसा में पिछले 17 दिनों से आम आदमी पार्टी के विधायक और बीजेपी नेताओं के खिलाफ चल रहे धरना को खत्म करने के बाद आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया। किसानों ने कहा कि अब वे खुद ही मंडियों में निगरानी रखेंगे। वहीं, बठिंडा में धान की खरीद और लिफ्टिंग में तेजी लाने के लिए पराली जलाने को मजबूर किसानों पर किए जा रहे बल प्रयोग के खिलाफ पांच नवंबर को बठिंडा डिप्टी कमिश्नर का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा डिप्टी कमिश्नर का घेराव तक किया जाएगा। ये ऐलान रविवार को लेहरा बेगा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की रैली से किया गया।
रविवार को यहां सभा को संबोधित करते हुए राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठूके, जिला अध्यक्ष सिंगारा सिंह मान, महासचिव हरजिंदर सिंह बग्गी और महिला संगठन की नेता हरिंदर बिंदु ने कहा कि धान की एमएसपी पर सरकारी खरीद से दूर भागने की राजशाही नीति लागू की जा रही है। धान खरीद पर शर्तें सख्त करते हुए खरीद की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए पांच नवंबर से अनिश्चितकाल के लिए डीसी का घेराव किया जाएगा।