पालमपुर के बुड्ढा मल में बैंगल्स का महोत्सव शुरू
पालमपुर-बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर एक ऐसा नाम, जिसका नाम लेते ही नए नए आभूषणों के डिजाइन सामने आने लगते हैं। अपनी अनूठी कला, परंपरागत और आधुनिक आभूषणों के विश्वस्तरीय डिजाइनों के लिए जाने जाने वाले बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में गुरुवार से बैंगल्स उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। लोग इस बैंगल्स उत्सव के मौके पर मिल रहे ऑफर का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। इस उत्सव में महिला ग्राहकों को चूडिय़ां, कंगन, ब्रेसलेट तथा जेंट्स कड़े या हाथ में पहने जाने वाले आभूषणों की बनवाई शुल्क पर 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। ग्राहकों को आभूषण अन्य दिनों से कम दामों में मिलते हैं, क्योंकि सोने के इन आभूषणों का मेकिंग चार्ज मात्र नौ फीसदी से शुरू है, जिसमें ग्राहकों के लिए खास बात ये है कि इस नौ फीसदी में सभी खर्च शामिल होते हैं, जैसे लेबर शुल्क, पॉलिश शुल्क इसके अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, जिससे ग्राहकों को आभूषण काफी कम दामों में मिलते हैं।
साथ ही डायमंड के आभूषणों पर 30 फीसदी, पांच फीसदी एक्स्ट्रा बोनस डिस्काउंट दिया जाएगा। जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी मानिक करवाल ने बताया कि ये उत्सव 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक मनाया जाएगा। लोगों की मांग को देखते हुए ही ये उत्सव हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, भविष्य में भी इस उत्सव को मनाते रहेंगे। इस उत्सव में लोगों को किसी तरह से किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी शोरूम में पूरा इंतजाम किया जाता है। 12000 स्क्वायर फुट के दो मंजिला भव्य शोरूम में हर तरह के आभूषण के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है, हर काउंटर पर अलग से सेल्स मैन रखा जाता है, ताकि किसी भी ग्राहक को इंतजार न करना पड़े। उन्होंने बताया कि ये उत्सव 15 सितंबर तक मनाया जाएगा, इसलिए किसी भी ग्राहक ने इस उत्सव का फायदा उठाना है, तो इससे पहले उठा सकता है।