प्रदेश में बदलाव की मुहिम के साथ जेजेपी बढ़ाएगी जनसंपर्क – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 8 जुलाई।
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा बड़े-बड़े सपने देख रही है। उन्होंने कि 75 पार और 400 पार का नारा देने वाली भाजपा को तो जनता ने आईना दिखा दिया है और अब सबक सिखाने की बारी कांग्रेस की है। अजय चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 60 सीटें जीतने का दावा कर रहे है
लेकिन उनकी खुद की कांग्रेस में टिकट कन्फर्म नहीं है क्योंकि हुड्डा को कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस हाईकमान से टिकट मांगनी पड़ेगी। अजय चौटाला ने कहा कि दावा करने से कोई पार्टी सरकार नहीं बना सकती है क्योंकि प्रजातंत्र में यह फैसला जनता के हाथ में होता है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला सोमवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद में पत्रकारों से रूबरू थे। इससे पहले उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ता सम्मेलनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।