खन्ना—फतेहगढ़ साहिब में पराली जलाने वाले किसानों खिलाफ लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। आज बस्सी पठाना में एसडीएम हरवीर कौर ने खेतों में पराली जला रहे किसानों पर रेड की। जहां भी पराली को आग लगाई गई थी वहां अपने काफिले के साथ चल रही फायर ब्रिगेड की मदद से एसडीएम से आग बुझवाई।
साथ ही आग लगाने वाले किसानों खिलाफ केस दर्ज कराए। जानकारी के अनुसार एसडीएम हरवीर कौर की अगुवाई में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों की टीम ने खेतों में जाकर पराली मे ंलगी आग बुझाई।
बस्सी पठाना के गांव शहीदगढ़, फतेहपुर राइयां, रैली, क्रीमपुरा आदि में किसानों की तरफ से अपने खेतों में पराली को आग लगाई हुई थी। इसे मौके पर बुझाया गया। वहीं किसानों को पराली को आग न लगाने के लिए प्रेरित किया गया। पराली प्रबंधन के लिए प्रयोग की जा रही मशीनरी का जायजा भी लिया गया