भारत

बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए,

Bengal CM Mamata Banerjee: पिछले दिनों एक हादसे में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का सिर चोटिल हो गया था। वहीं अब एक बार फिर ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गईं हैं। अबकी बार ममता बनर्जी के साथ हादसा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ।

यहां वह हेलीपैड पर खड़े अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद अचानक धड़ाम से गिर गईं। जिसके बाद उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने उन्हें उठाया। इस दौरान मौके पर हड़कंप भी मच गया। मौके पर मौजूद स्टाफ के लोग इकट्ठे हो गए। बताया जा रहा है कि, गिरने से ममता बनर्जी को चोट आई हैं। यानि वह फिर से चोटिल हो गईं हैं।

सीट लेते समय गिर गईं

सीएम ममता बनर्जी के साथ हुए इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, ममता बनर्जी दुर्गापुर से आसनसोल के लिए रवाना हो रही थीं। इस दौरान जब वह हेलीपैड पर पहुंची और सीढ़ियों से चढ़कर हेलीकॉप्टर के अंदर गईं तो इस दौरान सीट लेते हुए उनके पांव लड़खड़ा गए और उन्होने कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद वह गिर पड़ीं।

यह भी पढ़ें ...  CBSE Board 10th, 12th Result 2023 इस हफ्ते आ सकता, कैसे चेक
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button