आज की ख़बर

बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दी जानकारी,

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश कर दिया है। बजट में विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों के लिए सरकार की तरफ से कई सारी घोषणायें की गईं हैं। इसके साथ ही बजट में वित्त मंत्री ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव की जानकारी दी है। यानि इस बजट के बाद क्या सस्ता होने वाला है और क्या महंगा। यह आप जान लीजिए।

कैंसर की 3 दवाएं होंगी सस्ती, कस्टम ड्यूटी हटाई गई

वित्त मंत्री ने बताया है कि, मेडिकल क्षेत्र में कैंसर की 3 और दवाओं पर से पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई जा रही है। यह फैसला कैंसर मरीजों और उनके परिवार को राहत देने के लिए लिया गया है। कस्टम ड्यूटी हटने से कैंसर की ये 3 आयातित दवाएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर दवाओं के साथ मेडिकल उपकरणों में एक्स-रे मशीनों पर से भी कस्टम ड्यूटी कम की जा रही है।

यह भी पढ़ें ...  पंजाब का यह टोल प्लाजा देश के सबसे महंगे टोल प्लाजा में से एक है

मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स, चार्जर होंगे सस्ते

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं के साथ-साथ सभी आयातित मोबाइल फोन्स, मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल चार्जर पर से भी कस्टम ड्यूटी कम किए जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि आयातित मोबाइल फोन्स, मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) 15% घटाई जा रही है। जाहिर सी बात है कि, इस फैसले के बाद मोबाइल फोन्स, मोबाइल उपकरण, चार्जर सस्ते हो जाएंगे।

सोना-चांदी खरीदना होगा सस्ता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में सोना, चांदी और प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की घोषणा की है। सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% की गई है। इस कटौती के बाद ये बहुमूल्य धातुएं सस्ती हो जाएंगी। साथ ही इंपोर्टेड जूलरी भी सस्ती हो जाएगी। वहीं ऑक्सीजन फ्री कॉपर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बीसीडी हटाई जाएगी। इसके अलावा सोलर पैनल और सोलर सेल जैसे सोलर सेट्स सस्ते होंगे। बता दें कि, केंद्र सरकार ने इस बजट में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये ज़ोर दिया है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button