नई दिल्ली
लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने रविवार को एक्स पोस्ट में भारत की जीडीपी वृद्धि दर के दो साल में सबसे कम होने पर चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि जब तक मु_ीभर अरबपतियों को इसका लाभ मिलता रहेगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती। उन्होंने लिखा- भारत की जीएसटी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई है। बात साफ है भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती, जब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा हो। किसान, मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। राहुल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
बेरोजगारी पहले ही 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पिछले पांच सालों में मजदूरों, कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों की आमदनी या तो ठहर गई है या काफी कम हो गई है। राहुल का ये बयान देश की देश की जीडीपी ग्रोथ घटने पर आया है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई है। ये 7 तिमाहियों में सबसे धीमी ग्रोथ है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन के कारण जीडीपी ग्रोथ धीमी हुई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने 29 नवंबर को यह डेटा रिलीज किया था।